लातेहार, अगस्त 3 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के सिंधोरवा कोलियरी लगभग 25 साल से बन्द है। इस कोलियरी को चालू कराने के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधि दिलचस्पी नही दिखा रहे हैं। एक समय था जब इस बन्द कोलियरी को चालू कराने के लिए चुनाव में खूब राजनीति हो रही थी। इस कोलियरी का भाग्योदय तो नही हुआ, लेकिन जनप्रतिनिधि इसे चुनावी मुद्दा बना कर अपनी किस्मत को खूब चमकाए। खबरों के अनुसार बरवाडीह से लगभग पांच किलोमीटर दूर सिंधोरवा कोलियरी को पूर्व वन मंत्री स्व0 यमुना सिंह ने वर्ष 2001-02 में खुद वहां जाकर चालू कराया था । उस समय कोलियरी से लगभग दो सौ टन कोयले का उत्पादन भी हुआ था, लेकिन दूसरे - तीसरे दिन ही कोलियरी से कोयले का उत्पादन जो बन्द हुआ , आज तक वह चालू नही हुआ। बताया जाता है कि वन विभाग की ओर से अड़ंगा लगा दिए जाने के कारण कोलियरी चालू नही हो प...