लातेहार, नवम्बर 4 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रो में से 2330 छात्र - छात्राओं का अब तक बैंक में खाता नहीं खुल सका है। उन छात्रो के खाता नही खुलने से उन्हें छात्रवृति आदि की राशि विभाग को भेजने में दिक्कत हो रही है। हालांकि शिक्षा विभाग उन छात्रो का खाता खोलवाने के लिए पूरी तरह प्रयासरत है। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार 2330 छात्रो में से 1067 छात्रो का खाता खोलने के लिए बैंक और पोस्टऑफिस में फॉर्म जमा किया गया है। खाता खोलने के लिए कागजी प्रक्रिया चल रही है। वहीं 1263 छात्रो का खाता आधार कार्ड के अभाव में नही खुल पा रहा है। आधार कार्ड बनाने से पहले उन छात्रो को ऑन लाइन जन्म प्रमाण पत्र बनाना है। जन्म प्रमाण पत्र बनने के बाद ही उन छात्रो का आधार कार्ड बन पाएगा। कई ऐसे गरीब छात्र हैं जिनके पास जन्म प्रमा...