लातेहार, नवम्बर 8 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के जविप्र में अब तक 23052 कार्डधारियों की ई केवाईसी नही हो पाई है। ई पॉश मशीन की बैटरी खराब होने और सर्वर डाउन रहने के कारण डीलरों को ई केवाईसी समय पर करने में दिक्कत हो रही है। कार्डधारियों को निराश होकर लौटना भी पड़ रहा है। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार बरवाडीह में कुल 18323 कार्ड है। उनमे 88896 कार्डधारियों की संख्या है। जविप्र दुकानों में अब तक 65844 कार्डधारियों की ई केवाईसी हो पाई है। शेष 23052 कार्डधारियों की ई केवाईसी करनी बाकी है। प्रभारी एमओ राजेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होने बताया कि जविप्र दुकानों में उक्त बचे कार्डधारियों की ई केवाईसी जारी है। सभी डीलरों को उन कार्डधारियों को शीघ्र ई केवाईसी करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन कार्डधारियों को ई केवाईसी के लिए प्रेरित किया ज...