लातेहार, दिसम्बर 18 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में 2186 प्रधानमंत्री और अबूआ आवास का निर्माण अधूरा है। उक्त आवासों का निर्माण कार्य पूरा कराने में अधिकारियों को काफी दिक्कत हो रही है। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार 700 प्रधानमंत्री आवास और 1486 अबूआ आवास का निर्माण पूरा अब तक नही हो पाया है। कई लाभुकों को दूसरा - तीसरा किस्म राशि भी मिल गई है। बताया जाता है कि राशि के अभाव में लाभुकों को आवासो का निर्माण कार्य पूरा कराने में दिक्कत हो रही है। कई लाभुक हैं जो राशि भुगतान के बाद आवास को आगे का निर्माण करा लिया है, लेकिन राशि के अभाव में वह आगे का निर्माण नही करा पा रहे हैं। सरकार की ओर राशि के लिए कई लाभुक टकटकी लगाये हुए हैं। इधर ब्लॉक कोआर्डिनेटर शिव प्रसाद यादव ने बताया कि अधूरे आवासों का निर्माण पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा है। लगाता...