लातेहार, अगस्त 12 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में सरकार की ओर से सोना सोबरन योजना के तहत 20725 कार्डधारियों को धोती-साड़ी और लुंगी की आपूर्ति की गई है। धोती-साड़ी-लुंगी का वितरण की कागजी प्रक्रिया आरम्भ हो गई है। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार 20725 साड़ी,12435 धोती और 8290 लुंगी की आपूर्ति हुई है। अब तक जविप्र डीलर मुरारी लाल,सहेली समूह,रोजी समूह,किरण समूह,प्रियंका कुमारी,मो0 हनीफ,गुलाब अकबर,रौशन समूह सहित 25 डीलर धोती-साड़ी और लुंगी का उठाव कर चुके हैं। अन्य जविप्र के डीलरों को भी शीघ्र धोती-साड़ी और लुंगी का प्रखण्ड आपूर्ति विभाग से उठाव करने के लिए निर्देशित किया गया है। ताकि सभी कार्डधारियों के बीच जल्द धोती-साड़ी -लुंगी का वितरण शुरू हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...