लातेहार, नवम्बर 22 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह लैम्पस में किसानों के लिए 150 क्विंटल गेंहू बीज की आपूर्ति सरकार के द्वारा कर दी गई है। रजिस्ट्रेशन के बाद किसानों के बीच गेंहू बीज का वितरण आरम्भ करने की तैयारी चल रही है। लैम्पस अध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह ने बताया कि 150 क्विंटल गेहूं बीज की आपूर्ति की गई है। 40 किलो प्रति बोरा गेहूं 840 रुपये में किसानों को बेचा जाएगा। एक किसान को एक बोरा गेंहू बीज वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसानों की संख्या के मुताबिक गेहूँ बीज की आपूर्ति नही हो पाई है। जितने किसान हैं , सभी को गेहूं बीज वितरण करने में मुश्किल आएगी।उन्होने बताया कि जल्द किसानों को गेहूं बीज वितरण शुरू किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...