लातेहार, सितम्बर 28 -- बरवाडीह, बेतला प्रतिनिधि। बरवाडीह में शनिवार से रविवार को करीब 15 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली गुल रहने से उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश देखा गया। उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति कराने में विभाग की व्यवस्था की पूरी पोल खुल गई है। राजू,विवेक , पंकज , विनोद आदि कई लोगो ने बताया कि शनिवार को रात करीब 12 बजे से 33 हजार वोल्ट तार में फ़ॉल्ट आने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बिजली खराब होने के 14 घण्टा बाद भी फ़ॉल्ट नहीं बनना आश्चर्य की बात है। वहीं हूंटार फीडर के कई गांवों में शनिवार को अपराह्न करीब तीन बजे से ही फॉल्ट होने से बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली के बिना लोगो को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। आक्रोशित उपभोक्ता विद्युत सब स्टेशन का घेराव करने जाना शुरू कर दिए थे कि तुरंत अपराह्न करीब तीन बजे बिजली सप्लाई शुरू कर दी गई। ...