लातेहार, जुलाई 6 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में 1098 रैयत लाभुको का लैंड सीडिंग पेंडिंग है। अंचल कार्यालय को उन लाभुको को प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना का लाभ देने में दिक्कत हो रही है। सीओ मनोज कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के अतंर्गत लाभुको के लैंड सीडिंग का कार्य प्रगति पर है। उन लाभुको का अंचल कार्यालय में ऑन लाइन लैंड सीडिंग पेंडिंग है। उन्होंने कहा कि लैंड सीडिंग के लिए अघतन राजस्व रसीद, खतियान, वंशावली, आधार कार्ड के साथ अंचल कार्यालय में अपना भूमि का अघतन कराना उन्हें अनिवार्य है। ताकि इस निधि योजना का लाभ उन लाभुको को मिल सके। उन्होंने बताया कि आठ जुलाई तक उक्त लाभुक आकर यह कार्य पूर्ण करा लें। अन्यथा इसे अस्वीकार्य कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...