लातेहार, फरवरी 25 -- बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह के विभिन्न स्कूलों में 104 शिक्षकों का पद खाली है। उन स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थापना नही होने से छात्रो की पढ़ाई प्रभावित हो गई है। स्थिति यह हो गई है कि शिक्षकों के अभाव में छात्रो को जैसे -तैसे पढ़ाया जा रहा है। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार बरवाडीह में राजकीय प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय और उत्क्रमित मध्य विद्यालय की संख्या 76 है। उन स्कूलों में 239 सरकारी शिक्षकों का पद स्वीकृति है। इनमे मध्य विद्यालय के हेडमास्टर का भी पद शामिल है,लेकिन वर्तमान में अभी उन स्कूलों में 135 सरकारी शिक्षक ही कार्यरत हैं। राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 24,मध्य विद्यालय में हेडमास्टर और सहायक शिक्षक सहित 59 और उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 21 सहित 104 शिक्षकों का पद रिक्त है। उन विद्यालयों के शिक्षकों और हेडमास्...