लातेहार, जुलाई 10 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में केंद्रीय श्रमिक संगठनों का चार लेबर कोड के खिलाफ देश व्यापी हड़ताल के समर्थन में सड़क पर उतरे 100 से अधिक बन्द समर्थकों को बरवाडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बन्द समर्थकों में भाकपा माले के प्रखण्ड सचिव राजेन्द्र सिंह सहित माले कार्यकर्ता और स्कूल की रसोईया शामिल थे। पुलिस ने बाद में उन बन्द समर्थकों को छोड़ दिया। माले सचिव राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में 100 से अधिक बन्द समर्थक सड़क पर उतर कर अपनी मांगों को लेकर रोष प्रकट किया और मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए शहर का भ्रमण किया गया। इसके बाद सभी बन्द समर्थक बरवाडीह स्टेशन पहुंचे। स्टेशन पर रेल लाइन जाम करने के लिए जैसे ही सभी लोग प्लेटफॉर्म पर पहुंचे। पहले से मौजूद पुलिस बल ने सभी को रेलवे लाइन पर जाने से रोक दिया और सभी को गिरफ्तार ...