लातेहार, जुलाई 4 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में दस प्राथमिक और उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में सरकारी शिक्षक पदस्थापित नही हैं। उक्त स्कूल पारा शिक्षकों के भरोसे संचालित किए जा रहे हैं। पारा शिक्षकों को स्कूल संचालन में थोड़ी परेशानी भी आ रही है। बताया जाता है कि इन स्कूल में सरकारी शिक्षक की पदस्थापना की कोई सुगबुगाहट भी नही दिख रही है। कब तक सरकारी शिक्षको को पदस्थापित कर छात्रो की पढ़ाई को और दुरुस्त की जाएगी,यह भी स्पष्ट नही हो पा रहा है। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार राजकीय प्राथमिक स्कूल पोखरी खुर्द,सिंधोरवा, डोरामी, पुटुवागढ़, बरवाडीह,गासेदाग और लाभर में सरकारी शिक्षक नही हैं। इसी प्रकार उत्क्रमित मध्य विद्यालय कंचनपुर,टोंगारी और लुहूर में भी कोई सरकारी शिक्षक पदस्थापित नही है। किसी के सेवानिवृत तो किसी के तबादला होने के कारण सरकारी शिक...