लातेहार, अगस्त 13 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह बीडीओ रेशमा रेखा मिंज की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाने के लिए बैठक हुई। प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय आदि कार्यालयों और स्कूलों मे झंडोतोलन के लिए समय निर्धारित की गई। बैठक में कई लोग मौजूद थे। बैठक में प्रखंड सह अंचल कार्यालय में सुबह 8:45 बजे,आरक्षी उपाधीक्षक कार्यालय में 9:10 बजे, पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय में 9:25 बजे,थाना में 9:30 बजे,राजकीयकृत उच्च विद्यालय में 9:45 बजे,मॉडल विद्यालय में 9:48 बजे,परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में 9:50 बजे, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में 9:55 बजे, प्रखंड संसाधन केंद्र में 10:00 बजे, प्रखंड पशु चिकित्सा कार्यालय में 10:10 बजे, सैफ कैंप में 10:15 बजे, राजा मेदिनी राय महाविद्यालय में 10:20 बजे,कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 10:30 बजे और साम...