लातेहार, जुलाई 6 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह बाजार में साप्ताहिक हाट के दिन लोगों की जेब से मोबार्इल उड़ाने वाले चोर गिरोह के सदस्य एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। शुक्रवार साप्ताहिक हाट के दिन बरवाडीह निवासी स्टेशन मास्टर मनोज ठाकुर की जेब से सक्रिय चोर गिरोह ने मोबाइल की चोरी कर ली। इसकी सूचना थाना को दे दी गई है। स्टेशन मास्टर मनोज ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार साप्ताहिक बाजार में वह सामान खरीदने गए थे। इसी दौरान चोर गिरोह के सदस्य उसकी जेब से मोबार्इल उड़ा लिए। थोड़ी देर बाद उन्हें इसका पता चला। बता दें कि काफी दिनों से साप्ताहिक बाजार के दिन लोगों की जेब से मोबार्इल आदि उड़ाने वाले चोर गिरोह सक्रिय है। बताया जाता है कि लगभग हर शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार में चोर गिरोह सदस्य आते हैं और बाजार करने वाले लोगो की जेब से मोबार्इल उड़ाने में सफल हो...