लातेहार, अप्रैल 29 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के बाजार के अन्य कुछ दुकानदार सड़क को अतिक्रमित कर दुकान लगाने से लोगों को परेशानी हो रही है। दुकान लगाने से सड़क इतना संकीर्ण हो गया है कि वाहन को दिन में प्रवेश करने में काफी दिक्कत होती है। प्रशासन के अलावा बाजार समिति के सदस्यों ने भी वैसे दुकानदारों से सड़क पर दुकान नहीं लगाने की कई बार अपील भी कर चुके हैं, लेकिन बावजूद उन दुकानदारों पर कोई असर नही पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...