लातेहार, सितम्बर 14 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह स्टेशन पर शुक्रवार की रात से संतरागाच्छी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया है। चतरा के भाजपा के सांसद कालीचरण सिंह के प्रयास से यह संभव हो सका है। बरकाकाना की तरफ से अप संतरागाच्छी एक्सप्रेस रात 12:25 बजे आकर रुकी। भाजपा के महामंत्री मनोज प्रसाद, जिप सदस्य कन्हाई सिंह, दीपक तिवारी, ईश्वरी सिंह, मनोज यादव आदि कार्यकर्ताओ ने एक्सप्रेस के चालक को माला पहनाकर स्वागत किया। उन्हें मिठाईयां भी खिलाई गई। इसके बाद हरी झंडी दिखाकर एक्सप्रेस को रात 12:30 बजे रवाना किया गया । संतरागाच्छी एक्सप्रेस का ठहराव होने से लोगों मे हर्ष है। लोगों ने इसके लिए सांसद के प्रति आभार प्रकट किया है। इस एक्सप्रेस के ठहराव होने से क्षेत्र के यात्रियों को यात्रा करने में काफी सहूलियत होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...