लातेहार, नवम्बर 21 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के सीओ लवकेश सिंह ने राजस्व उपनिरीक्षको के पंचायत का आवंटन कर दिया है। अंचल कार्यालय के अनुसार राजस्व उपनिरीक्षक सुलेमान अंसारी को केड,केचकी, बेतला, पोखरीकला,राजस्व उपनिरीक्षक अलीमुद्दीन अंसारी को बरवाडीह, मंगरा, खुरा छेन्चा,राजस्व उपनिरीक्षक तनबीर आलम को मोरवाईकला,उक्कामांड,कुचिला, छिपादोहर, चुंगरु, गणेशपुर और विकास वर्मा को लात और हरातू पंचायत आवंटित किया गया है। सीओ ने उन राजस्व उपनिरीक्षको को आवंटित पंचायत में राजस्व और भूमि सम्बन्धितकार्यो का ससमय सही ढंग से निष्पादन करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...