लातेहार, जून 16 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह थाना अंतर्गत पड़तल्ली निवासी अनिल प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार ने शनिवार की रात घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को उसके घर से शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने युवक की आत्महत्या की वास्तविक कारणों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक के पिता अनिल ने बताया कि उसके पुत्र रोहित का पत्नी के साथ कहासुनी होता रहता था। उस समय उसकी बहू घर मे नहीं थी। 12 जून को वह मायके गई हुई थी। उन्होंने बताया कि रोहित कजरी में काम करता था। बीडी पैसेंजर से वह रात 8:45 बजे आया था । घर आने के बाद बिना खाना खाएं अपने रूम में वह चला गया। जब खाना खाने के लिए उसे बुलाने वह गया तो साड़ी के सहारे रोहित को फांसी पर झूलते हुए देखा गया । जीवित समझ कर ...