लातेहार, जुलाई 14 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में मनरेगा से आम की बागवानी के बाद अब सरकार ने लीची की बागवानी करने का निर्णय लिया है। वर्तमान में लगभग सौ एकड़ जमीन पर लीची की बागवानी करनी है। लीची की बागवानी शुरू करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। सरकारी आदेश के आलोक में फिलहाल बेतला, छेन्चा, छिपादोहर,चुंगरु, फारेस्ट, हरातू, केड,कुचिला,लात, मोरवाईकला और उक्कामांड पंचायत को लीची की बागवानी के लिए चयन किया गया है। प्रभारी बीपीओ कमलेश सिंह ने बताया कि बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने सबंधित कर्मियो को लीची बागवानी के लिए लाभुको का चयन जल्द करने का आदेश दिया है। इसमे कोताही नही बरतने के लिए कहा गया है। ताकि लीची की बागवानी उक्त पंचायतो में जल्द शुरू किया जा सके। बता दें कि पहली बार बरवाडीह में मनरेगा से लीची की खेती करने की योज...