लातेहार, अगस्त 30 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह पुलिस ने करीब ढाई ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक धंधेबाज बिपिन कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बरवाडीह के खुरा निवासी गिरफ्तार बिपिन कुमार के पास से काली रंग की हीरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल और ब्राउन शुगर तौलने वाला एक इलेक्ट्रॉनिक्स तराजू को भी जब्त किया गया है। बरवाडीह थाना प्रभारी अनूप कुमार ने बताया कि 28 अगस्त को गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक संख्या जेएच 0 3 एन 3359 से उक्त धंधेबाज पलामू से ब्राउन शुगर खरीद कर बरवाडीह उसे बेचने के लिए आ रहा है। इसकी सूचना लातेहार एसपी को दी गई। एसपी के निर्देशानुसार बरवाडीह एडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम मुख्य सड़क पर छापामारी जब आरम्भ की तो इसी दौरान कुटमु की तरफ से बरवाडीह उक्त धंधेबाज ब्राउन शुगर लेकर बाइक से का...