लातेहार, नवम्बर 6 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह प्रखंड के छेन्चा टिकुआ, करकटिया, खुरा सहित कई नदी घाटों से अब तक बालू उठाव शुरू नहीं हो सका है। 15 अक्तूबर को एनजीटी की पाबंदी हटने के बाद भी विभागीय प्रक्रिया पूरी नहीं होने से सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। फिलहाल केवल मंगरा और केड नदी घाट से ही बालू उठाव प्रारंभ हुआ है। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह और खुरा मुखिया जितेंद्र सिंह ने बताया कि कागजी कार्रवाई चल रही है और तीन-चार दिनों में उठाव शुरू होने की संभावना है। इधर बरवाडीह में अवैध कारोबारियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...