लातेहार, अक्टूबर 30 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में बंद पड़े पुराने सीएचसी केंद्र भवन में अब तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित करने की व्यवस्था नही की जा सकी है। इससे रोगी बेहाल हो गए हैं। उन्हें सरकारी इलाज से वंचित होना पड़ रहा है। जिप सदस्य संतोषी शेखर , फुटपाथ संघ के अध्यक्ष बिरेन्द्र ठाकुर, सुरेंद्र प्रसाद आदि लोगो ने बताया कि जब से बरवाडीह मुख्यालय से साढ़े तीन किलो मीटर दूर मुर्गीडीह में सीएचसी नया भवन में केंद्र संचालित हुआ है,बरवाडीह बाजार, चमरडीहा, रेलवे कॉलोनी,बभनडीह, खुरा, गढ़वाटांड़ आदि जगहों के अधिकांश मरीज उतने दूर सीएचसी केंद्र में इलाज कराने नही जा पा रहे हैं। सबसे ज्यादा तो रात में रोगियों में इलाज कराने वहां जाने में असुरक्षित का भाव उत्पन्न हो जाता है। बरवाडीह में बन्द पड़े उक्त सीएचसी भवन में ही रोगियों के हित मे प्रा...