लातेहार, अप्रैल 20 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में पेयजल व्यवस्था की स्थिति काफी खराब है। ग्रामीण इस भीषण गर्मी में पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। पेयजल व्यवस्था के नाम पर लाखों रुपये खर्च किए जा चुके हैं। साथ ही अभी सरकारी राशि को खर्च किए जा रहे हैं। इसके बावजूद ग्रामीणों को पेयजल समस्या दूर नहीं हो पा रही है। बरवाडीह के अलावा मोरवाई, छेन्चा, मंगरा आदि पंचायतों में कई जलमीनार खराब है। उसके निर्माण में लाखों रुपये आज बेकार साबित हो रहे हैं। उस खराब जलमीनार को ठीक कराने की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। सभी लोग चुप हैं। वहीं उन पंचायतों में कई चापानल भी खराब हैं। विभागीय स्तर पर खराब चापानल को मरम्मत तो कराया जा रहा है, लेकिन आवश्यकतानुसार मरम्मत नहीं हो रही है। बरवाडीह में वृहद जलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य शुरू हुए डेढ़ साल स...