गिरडीह, अगस्त 7 -- हीरोडीह, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के पांडेडीह पंचायत के राजस्व गांव बरवाडीह में पिछले एक माह से विद्युत आपूर्ति जर्जर अवस्था में चल रहा है। इस गांव में शुरू से ही 25 केबी का ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है। जिससे उपभोक्ताओं कि अधिक रहने के कारण कम क्षमता वाले बिजली ट्रांसफार्मर में बार बार तार, व ट्रांसफार्मर में खराबी आ जाने के कारण ग्रामीण बिजली मिस्त्री बुलाते बुलाते परेशान हैं। ऐसे में पिछले 15 दिनों से बिजली आपूर्ति ठप रहने से ग्रामीणों की परेशानी काफी बढ़ गयी है। ट्रांसफार्मर में खराबी होने के बाद इस उमस भरे मौसम में गांव के हर तबका के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली कटौती से लोगों को सबसे ज्यादा पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। छोटे बच्चे और बुजुर्ग इस स्थिति से सबसे अधिक प्रभावित हो रहे है...