लातेहार, नवम्बर 10 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह थाना अंतर्गत कंचनपुर में प्रेम शंकर राम की करीब 25 वर्षीया पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले में पति प्रेम शंकर राम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर लातेहार सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। थाना प्रभारी अनूप कुमार ने बताया कि प्रेम शंकर राम पत्नी को प्रताड़ित करता था। सात नवम्बर की रात पत्नी के साथ उसका झगड़ा हुआ था। इसी से नाराज होकर उसकी पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और मामले की जांच करते हुए शव को अपने कब्जे मे लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। थाना में 8 नवम्बर को इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई गई। उन्होंने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आलोक में गिरफ्तार प्रेमशंकर राम को लातेहार जेल भेज दिया गया...