लातेहार, अप्रैल 29 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह मुख्य बाजार में शंकर सेट की दुकान के पास सड़क की क्षतिग्रस्त नाली अब जानलेवा साबित हो रही है। सोमवार को उस क्षतिग्रस्त नाली में एक महिला गिर गई। इससे हल्की उन्हें चोट लगी है। वहीं एक बाइक नाली के गड्ढे में चलती अवस्था में फंस गई। उस पर महिला भी बैठी थी। इत्तफाक से बाइक दुर्घटनाग्रस्त नही हुई। बाइक को खींच कर किसी तरह गड्ढे से बाहर निकाला गया। कुछ दिन पहले एक पिकअप वाहन का चक्का भी उस नाली के गड्ढे में फंस कर पंक्चर हो गया था। बड़ी मशक्कत के बाद उस वाहन को जक लगाकर निकाला गया था। बता दे कि करीब छह महीने से नाली क्षतिग्रस्त हो गया है। बीच सड़क पर नाली का गड्ढा भी हो गया है। नाली का गन्दा पानी भी सड़क पर उसी समय से बह रहा है। लोगो का कहना है कि विभागीय अधिकारियों सहित मुखिया का ध्यान इस तरफ दिलाय...