लातेहार, जुलाई 13 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में शिक्षा में सुधार नही होने पर उपप्रमुख बिरेन्द्र जायसवाल ने नाराजगी जताई है। दिनों -दिन गिरते शिक्षा का स्तर से अभिभावक काफी चिंतित हैं। अपने बच्चों के भविष्य को लेकर उन्हें चिंता खाई जा रही है। उपप्रमुख बिरेन्द्र जायसवाल ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई सुधारने के लिए स्कूलों का निरीक्षण पंचायत प्रतिनिधि करने का निर्णय लिया है। स्कूलों का निरीक्षण भी उनके द्वारा शुरू कर दिया गया है। स्कूलों में शिक्षको की भारी कमी के कारण भी पढ़ाई की व्यवस्था खराब हो रही है। स्कूलों में एक से एक काबिल शिक्षक भी कार्यरत हैं, लेकिन बावजूद शिक्षा में तेजी से सुधार नही हो पा रहा है। एक शिक्षक हमेशा मध्याह्न भोजन की रिपोर्ट में ही उलझे रहते हैं। इससे भी छात्रो की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। चाह कर भी उक्त शिक्ष...