लातेहार, नवम्बर 23 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में कई नवयुवक नशे के चंगुल में तेजी के साथ फंसते जा रहे हैं। नशे के कारण उनकी जिंदगी बर्बाद होती जा रही है। अपने बच्चे की दशा देख कर उनके परिजन भी काफी चिंतित हैं। हालांकि पुलिस द्वारा हमेशा नशीला पदार्थो के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। यह भी बताया जाता है कि नशा मुक्ति अभियान भी प्रखण्ड में चलाया जाता है। लोगों का कहना है कि नशामुक्ति और जागरूकता अभियान को लगातार प्रभावी ढंग से चलाने की जरूरत है। तभी यह अभियान सफल साबित हो सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...