लातेहार, नवम्बर 29 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह बाजार में दूसरे दिन भी बिजली काटी गई। इस दिन भी बिजली आधारित दुकाने प्रभावित रही। दुकानदार बिजली विभाग को कोसते दिखे। बबलू, कलाम आदि दुकानदारो ने बताया कि पूर्वाह्न करीब 10:30 बजे से ही बिजली काट कर कारोबार को ठप कर दिया गया। शुक्रवार को भी साप्ताहिक हाट के दिनभर बिजली काटी गई थी। दुकानदार इस पर काफी नाराजगी जताते दिखे। लगातार दो दिन से केबल का काम करने के कारण बाजार में बिजली काटने से कारोबार चौपट हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...