लातेहार, दिसम्बर 6 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में तीन दिवसीय ऐतिहासिक चपरी मेला शनिवार से शुरू हो गया है। जिप परिषद सदस्य संतोषी कुमारी, कांग्रेस युवा नेता विजय बहादुर सिंह, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह पिंटू ,मनोज जायसवाल, मो0 नसीम अंसारी और मो0 सईद ने फीता काट कर मेला का उद्घाटन किया। मेला देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से लेकर देर शाम तक मेला देखने जाने- आने के लिए लोगो का हुजूम लगा रहा। मेला की प्रसिद्ध मिठाई लकठो खरीदने के लिए लोगो की भीड़ लगी रही। मेला में कई तरह की लगी दुकानों में भी लोगो ने जमकर खरीदारी की। बच्चों ने झूला आदि का खूब आनन्द उठाया। शाम के समय ग्रामीण क्षेत्रों से ग्रामीण मांदर की थाप पर नाचते - गाते मेला स्थल पर पहुंचे। वहीं दुरजागीन मां स्थल से झंडे को उठाकर मेला के चारो तरफ परिक्रमा किया गया। इसके...