लातेहार, जनवरी 16 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की कमी रहने से रोगियों का इलाज प्रभावित हो गया है। रोगियों को सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ठीक ढंग से नही मिल रहा है, लेकिन डॉक्टरो की कमी को दूर कर रोगियों के इलाज की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकारी स्तर पर ठोस पहल नही की जा रही है। जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एमबीबीएस डॉक्टरों के सात पद है, लेकिन वर्तमान में अभी सिर्फ दो एमबीबीएस डॉक्टर ही पदस्थापित हैं। पांच डॉक्टरों का पद खाली है। इन दो डॉक्टरो को रोगियों के रात-दिन इलाज में कितना परेशानी झेलनी पड़ती होगी, यह समझा जा सकता है। इनमें से यदि एक डॉक्टर किसी आवश्यक कार्य के लिए छुट्टी पर चले जाते हैं तो सिर्फ एक डॉक्टर पर रोगियों के इलाज का...