लातेहार, जून 12 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के बभनडीह, बाजार, रेलवे स्पोर्ट्स क्लब और खुरा में कई सोलर जलमीनार डेड पड़े हुए हैं। इनको ठीक कर चालू नहीं कराया जा रहा है। बभनडीह में आहर के निकट जलमीनार की स्टार्टर की चोरी हुए कई दिन गुजर गए ,लेकिन नया स्टार्टर को लगाकर जलमीनार से पानी आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की जा रही है। इसी तरह बाजार रेलवे क्लब और खुरा प्लस टू हाई स्कूल के निकट जो जलमीनार खराब होकर पड़ी हुई है,उसकी भी मरम्मत नहीं कराई जा रही है। लगभग आधा दर्जन सोलर जलमीनार डेड पड़े है। ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। जब इस गर्मी में विभाग के लोग ग्रामीणों को पेयजल समस्या के प्रति गम्भीर नही दिख रहे हैं तो फिर गर्मी के बाद इस बारे में उम्मीद रखना बेमानी सी लगेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...