लातेहार, दिसम्बर 16 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह रेलवे के आरओएच शेड में पहुंचकर धनबाद के डीआरएम एके मिश्र और हाजीपुर के मुख्य रेल परिचालन प्रबंधक प्रभात कुमार ने दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी के वैगन की जांच की। डीआरएम और प्रबंधक ने संयुक्त रूप से उक्त वैगन के चक्का, ट्रॉली आदि पार्ट्स की जांच कर यह जानना चाहा कि किस पार्ट्स की गड़बड़ी के कारण चलती मालगाड़ी के एक वैगन पटरी से नीचे उतर गई थी। बता दे कि गढ़वा में रविवार को एक डाउन मालगाड़ी के एक वैगन पटरी से नीचे उतर गई थी। डीआरएम और मुख्य रेल प्रबंधक ने इस दुर्घटना को काफी गम्भीरता से लिया है। रेलवे विभाग सूत्रों के अनुसार उक्त मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त वैगन को बरवाडीह आरओएच शेड में लाया गया । जबकि उक्त मालगाड़ी के अन्य वैगनों को पतरातू ले जाया गया है। दुर्घटना की सूचना पाकर डीआरएम और मुख्य रेल परिचालन ...