लातेहार, नवम्बर 17 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों में डालटनगंज के रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी प्रगेश निगम के द्वारा सोमवार को विशेष मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान चलाया गया। मजिस्ट्रेट चेकिंग टीम के द्वारा गाड़ी संख्या 53350 डाउन डेहरीआन सोन- बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन सहित अन्य ट्रेनों मे बिना टिकट यात्रा करते और महिला, दिव्यांग बोगी में अनाधिकृत रूप से यात्रा करते लगभग दो दर्जन यात्रियों को टीटीई ,आरपीएफ एवं जी आर पी के सहयोग से पकड़ा गया। सभी पकड़े गए व्यक्तियों को न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। दंडाधिकारी ने उन सभी यात्रियों पर अर्थ दंड की राशि से जुर्माना लगाया। जुर्माना राशि अदा करने के बाद उन सभी यात्रियों को रिहा कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...