लातेहार, नवम्बर 28 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह पुलिस ने उक्कामांड निवासी पिकलेश सिंह को पत्नी और बेटे को जहर देने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी थानेदार सुनील कुमार मण्डल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विवाद के कारण पत्नी और अपने छोटा बच्चा को जहर देने का आरोप पिकलेश सिंह पर लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी के आलोक में उस आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है। उन्होने बताया कि दोनों का इलाज बाहर अस्पताल में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...