लातेहार, नवम्बर 30 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह रेलवे कॉलोनी सहित चमरडीहा और बभनडीह गांव के लोग जंगली बंदरो के उत्पात से काफी परेशान हैं। बंदर घर के सामान को भी बर्बाद कर दे रहे हैं। वहीं खेत मे लगी सब्जी और फलों को भी नष्ट कर रहे हैं। बंदरो के आतंक से डर कर कई लोग सब्जी लगाना भी बन्द कर दिए हैं। मनोज ,विनोद , नितिन ,गणेश आदि कई लोगो ने बताया कि जंगल से काफी संख्या में बंदर रेलवे कॉलोनी सहित उन गांवों में लगभग रोज आ धमकते हैं। घण्टो तक उत्पात मचाते हैं। बंदर खपरैल घर के खपरे को उछल- कूद कर क्षतिग्रस्त कर दे रहे हैं। पक्का मकान के छत पर सुखाने के लिए रखे अनाज आदि को भी बंदर चट कर देते हैं। कई जंगली बंदर जंगल मे नही जाकर उस गांव को अपना आशियाना भी बना लिए हैं,लेकिन वन विभाग की ओर से उन जंगली बंदरो के उत्पात से बचाने के लिए कोई उपाय नही कि...