लातेहार, नवम्बर 20 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह की खुरा पंचायत में पशुपालन विभाग ने छह लाभुकों के बीच 30 शुकर का वितरण किया। मुखिया जितेंद्र सिंह के हाथों शूकर का वितरण किया गया। एससी-एसटी प्रति लाभुक को 57500 रुपये में पांच शूकर दिया। चार लाभुक को 50 प्रतिशत और दो लाभुक को 75 प्रतिशत अनुदान पर शूकर का लाभ दिया गया। मौके पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि सभी शूकर के स्वास्थ्य की जांच की गई है। शूकरों का स्वास्थ्य ठीकठाक था। मौके पर कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...