लातेहार, दिसम्बर 23 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह प्रखण्ड कार्यालय से छह पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिव के द्वारा अब तक गरीबो को बांटने के लिए कम्बल नही ले जाया गया है। उनके पंचायत के हिस्से का कम्बल प्रखण्ड कार्यालय में पड़ा हुआ है। उक्त पंचायत के गरीब पड़ रही कड़ाके की ठंड से बेहाल हैं। कम्बल वितरण के इंतजार में गरीब हैं। प्रखण्ड कार्यालय के नाजिर जावेद अख्तर ने बताया कि बरवाडीह,लात, चुंगरु,उक्कामांड आदि पंचायत में कम्बल अब तक नही ले जाया गया है। मुखिया और पंचायत सचिव को करीब पांच दिन पहले ही कम्बल उठाव करने और गरीब वृद्धों के बीच वितरण करने के लिए कहा गया है, लेकिन इसमे देरी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...