लातेहार, सितम्बर 29 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह रेलवे स्पोर्ट्स क्लब, पंचमुखी मंदिर, बस स्टैंड आदिशक्ति महावीर मंदिर, दुर्गा मंडप और गढ़वाटांड़ मां दुर्गा के पूजा पंडाल से महासप्तमी पर बाजे-गाजे के साथ कलशयात्रा निकाली गई। कलश यात्रा बरवाडीह धड़धड़ी नदी पहुंची। वहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरा गया। इसके बाद पंडाल में वापस आकर उक्त कलश के पवित्र जल से ही मां दुर्गा, गणेश जी, कार्तिकेय आदि की विधि-विधान से पूजा की गई और मां दुर्गा सहित अन्य की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा की गई। कलशयात्रा में पूजारी और कई महिला श्रद्धालु शामिल थे। उधर बरवाडीह में मां दुर्गा के पूजा पंडालों को सीसीटीवी से लैश कर दिया गया है। पूजा के दौरान उक्त सीसीटीवी कैमरा से शरारती तत्वों पर नजर रखी जा रही है। सुरक्षा की दृष्टिकोण से पंडालों में सीसीटीवी से निगरान...