लातेहार, अगस्त 20 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में बालू का अवैध कारोबार खुलेआम हो रहा है। धंधेबाज अवैध बालू को ठिकाने लगाकर मालामाल हो रहे हैं, लेकिन उन कारोबारियों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे उन कारोबारियों का हौंसला बुलंद है। खबरों के अनुसार छेन्चा के टिकुआ क्षेत्र में बालू का अवैध भंडारण किया गया है। उसी बालू को ट्रैक्टर पर लोड कर बरवाडीह में लाकर बेचा जा रहा है। सोमवार की रात करीब आठ बजे रेलवे कॉलोनी बाबा चौक के रास्ते अवैध बालू लदे दो टैक्टर जाते देखा गया। इसे देख लोग अवाक रह गए और यह कहते हुए सुने गए कि आखिर बिना किसी के कृपा से यह कैसे हो सकता है। उक्त अवैध बालू रेलवे क्षेत्र में ले जाया जा रहा था।बताया जाता है कि अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को कुछ लोग रोकवाने का मन बना रहे थे, लेकिन तब तक अवैध बालू लेकर टैक्...