लातेहार, मार्च 12 -- बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह और खुरा पंचायत में आधा दर्जन सोलर जलमीनार खराब होकर पड़ी हुई है। उक्त जलमीनार से पानी की आपूर्ति महीनों से बाधित है,लेकिन उसे ठीक कराने के लिए ठोस पहल नही की जा रही है। इससे ग्रामीण काफी परेशान हैं। उप प्रमुख बिरेन्द्र जायसवाल ने बताया कि चमरडीहा देवी मंदिर,लंका के जोरहूआ,आंगनबाड़ी केंद्र,बाजार आदि जगहों पर सोलर जलमीनार खराब हो गई है। इससे ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। विभागीय अधिकारियों को इससे अवगत कराये कई दिन हो गए हैं,लेकिन फंड राशि नही रहने का रोना रोया जा रहा है। गर्मी शुरू हो गई है,लेकिन जिस तरह उक्त जलमीनार खराब पड़ी हुई है,उससे ऐसा लगता है कि अब तक विभाग पेयजल समस्या को लेकर उतना गम्भीर नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...