लातेहार, सितम्बर 27 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में श्री दुर्गा पूजा की धूम शुरू हो गई है, लेकिन बिजली आपूर्ति की व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है। शुक्रवार को घंटों बिजली गुल रही। साप्ताहिक बाजार के दिन बिजली बाधित रहने से बिजली आधारित दुकानें प्रभावित हुई। दुकानदारों सहित अन्य उपभोक्ताओं को दिक्कत हुई। इस दिन हल्की बारिश होते ही बिजली गुल हो गई। विधायक से भी लोग बिजली व्यवस्था को ठीक कराने का निवेदन किया था, लेकिन कुछ नही हुआ। इधर विद्युत सहायक अभियंता अमित कुमार ने कहा कि बारिश के कारण ग्रिड से बिजली आपूर्ति बंद हो गई थी। वहीं खुरा में बिजली तार पर पेड़ की टहनी गिर गयी थी। जिस कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...