लातेहार, जुलाई 23 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के मंगरा में स्थापित कल्याण विभाग से संचालित अनुसूचित जनजाति एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का मंगलवार को शुभारंभ हो गया है। विधायक रामचंद्र सिंह, सीओ मनोज कुमार ने विद्यालय का शुभारम्भ किया। विधायक ने बताया कि इस आवासीय विद्यालय में वर्ग छह से लेकर 12वीं क्लास तक अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई होगी। सभी क्लास में 480 छात्र-छात्राओं को पढ़ने की व्यवस्था की गई है। सत्र 2025-26 में अभी वर्ग छह से लेकर वर्ग आठ में 166 बालक-बालिकाओं का नामांकन कराया गया है। जिसमें 86 छात्र और 80 छात्राएं शामिल हैं। इन छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए आठ शिक्षक को नियुक्त किया गया है। मौके पर नामांकित सौ छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे। एकलव्य आवासीय स्कूल संचालित होने से इस क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति के बच्चों...