लातेहार, जनवरी 9 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में बेरोकटोक कई अवैध ईंट भट्ठा शुरू हो गया है, लेकिन विभागीय अधिकारियों के द्वारा इस पर रोक लगाने की कार्रवाई नही की जा रही है। प्राप्त खबरों के अनुसार पिछले साल की तरह इस वर्ष भी मुर्गीडीह,लंका, लुहुर पैरा, घोड़ा करम आदि इलाको में अवैध ढंग से ईंट भट्ठे सुलगने लगे हैं। उनमें बंगला और चिमनी अवैध ईंट भट्ठे शामिल है। बताया जाता है कि ईंट भट्ठा संचालन के लिए अवैध ढंग से मिट्टी की खुदाई भी की जा रही है। मिट्टी खुदाई के दौरान कई हरे - भरे पेड़ पौधों को नुकसान पहुंच रहा है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि अवैध ईंट भट्ठा संचालित होने से गांव में प्रदूषण भी फैल रहा है। जिससे ग्रामीणों को कई तरह की बीमारी से ग्रसित होने की संभावना बन गई है। भट्ठे के अवैध लाखो ईंटो की बिक्री भी शुरू हो गई है। बिना कोई चाला...