पलामू, जून 21 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड सरकार के वित्त मंत्री, राधाकृष्ण किशोर की पहल पर बरवाडीह-मंडल-भंडारिया पथ के पुनर्निमाण के लिए मंत्रि परिषद् की बैठक में निर्णय लिया गया। इससे जनजातीय क्षेत्र दो लेन की चौड़ी सड़क का निर्माण सुनिश्चत होगा और विकास की गति तेज होगी। पथ निर्माण विभाग की ओर से इसके लिए संलेख दिया गया था। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद् की बैठक में इसे बेहद महत्वपूर्ण मानते हुए स्वीकृत किया गया। वित्त मंत्री ने बताया कि बरवाडीह-मंडल-भंडारिया पथ वर्तमान में जल संसाधन विभाग के अधीन था। इसे पथ निर्माण विभाग के अन्तर्गत लेते हुए 25 किलोमीटर सड़क को डबल लेन में परिवर्तित किया जायेगा। पथ के पुनर्निर्माण पर करीब 115 करोड़ रूपये खर्च होगें। पथ के निर्माण से प्रशासनिक दृष्टिकोण से नक्सल विरोधी अभि...