लातेहार, जुलाई 17 -- लातेहार, संवाददाता। लातेहार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। बरवाडीह से मंडल होते हुए भंडरिया तक की वर्षों से जर्जर पड़ी सड़क के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण/पुनर्निर्माण को लेकर अब ठोस पहल की जा रही है। यह पहल चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण सिंह द्वारा केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को भेजे गए अनुरोध पत्र के बाद शुरू हुई। सांसद ने पत्र में उल्लेख किया था कि बरवाडीह मंडल-भंडरिया सड़क की हालत अत्यंत जर्जर है। इससे आमजन के आवागमन में भारी कठिनाई हो रही है। उन्होंने सड़क के चौड़ीकरण और पुनर्निर्माण की मांग करते हुए इसे ग्रामीणों की जीवनरेखा बताया था। सांसद ने यह भी आग्रह किया कि लगभग 20 किमी लंबी इस सड़क को मजबूत आधार के साथ पुनर्निर्मित किया जाए। जिससे क्षेत्र में सुगम...