लातेहार, सितम्बर 1 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह पुलिस ने रविवार को बस स्टैंड के रैन बसेरा से करीब 62 वर्षीय वृद्ध गणेश राम का शव बरामद किया है। रैन बसेरा में उसका शव पड़ा देख कर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। थाना प्रभारी अनूप कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और उन्होंने शव को बरामद करते हुए उसकी मौत के कारण की जांच - पड़ताल शुरू कर दी है। वृद्ध की मौत के कारण का पता नही चला पाया है। बताया जाता है कि उक्त वृद्ध रैन बसेरा में ही करीब तीन महीने पहले से रह रहा था। इस दिन करीब दस बजे तक वह ठीक था। इसके बाद उसकी मौत होने की बात कही जा रही है। पुलिस ने मृत वृद्ध की जेब की तलाशी ली। उसकी जेब से आधार कार्ड और कुछ रुपये मिले हैं। उक्त आधार कार्ड से शव की पहचान की गई । थाना प्रभारी अनूप कुमार ने बताया कि वृद्ध की मौत की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम ...