लातेहार, मार्च 12 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में होली पर्व में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता एसडीपीओ भरत राम ने की। बैठक में सीओ मनोज कुमार, बरवाडीह थाना इंस्पेक्टर अशोक सिंह, थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे। उन अधिकारियों ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है। इसे शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाना है। किसी प्रकार की अफवाहों से बचना है। उन्होंने कहा कि अगर कहीं कोई आपत्तिजनक गतिविधि या अप्रिय स्थिति उत्पन्न होती है तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें। ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाया जा सके। लोगो को आश्वस्त किया गया कि पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष रणनीति तैयार की है। होली के दौरान संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। सार्वजनिक स...