लातेहार, सितम्बर 27 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह मुख्यालय से लगभग तीन किलोमीटर दूर छेन्चा में वर्ष 1991 से श्री दुर्गा पूजा हो रही है। पूरा छेन्चा के लोगो मे दुर्गा पूजा की भक्ति का बयार ऐसा बहता है कि दस दिनों तक मां दुर्गा की आराधना में लोग लीन रहते हैं। इस वर्ष दुर्गा पूजा को और भव्य के साथ मनाने के लिए पूजा समिति के सदस्य पूरी श्रद्धाभाव से लगे हुए हैं। पूजा समिति के अध्यक्ष ईश्वर दयाल सिंह और सचिव उमेशचन्द्र तिवारी ने बताया कि इस वर्ष श्री दुर्गा पूजा में करीब तीन लाख रुपये खर्च करने का बजट बनाया गया है। स्थानीय कारीगरों के द्वारा एक लाख रुपये से पूजा पंडाल बनाया जा रहा है। पंडाल करीब 40 फिट ऊंचा बन रहा है। पलामू के मूर्तिकारों के द्वारा लगभग 21 हजार रुपये की लागत से मां दुर्गा, गणेश जी आदि की मूर्ति बनाया जा रहा है। मां दुर्गा का ...