लातेहार, नवम्बर 16 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में 33 उत्क्रमित मवि में हेडमास्टर का पद सृजित नही किया जा सका है। उन स्कूलों मे हेडमास्टर की पदस्थापना सम्भव नही हो पा रहा है। उन मवि में स्कूल के वरीय शिक्षक को ही हेडमास्टर का अतिरिक्त प्रभार देकर किसी तरह स्कूल का संचालन कराया जा रहा है। इससे उन शिक्षकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शिक्षकों के अनुसार उत्क्रमित मवि बेरे, खमिखास,मण्डल, बारीदोहर, केड, रबदी, उक्कामाड़,कुचिला, खुरा, चपरी,होसिर, कुटमु, हेहेगड़ा,हरातू, जुरूहार, रमनदाग,मुर्गीडीह, बरखेता, गम्हरिया आदि 33 स्कूल को उत्क्रमित मवि का दर्जा दिए कई साल हो गए हैं, लेकिन अब तक उन उत्क्रमित मवि में हेडमास्टर के पद की स्वीकृति विभागीय स्तर पर नही मिल पाई है। स्कूलों के संचालन, एमडीएम आदि की देखरेख प्रभारी हेडमास्टर के द्वारा ही...