लातेहार, दिसम्बर 17 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के 27 गांव में वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना निर्माण पूरा होने पर ग्रहण लग गया है। करोड़ो रुपये खर्च के बाद भी जलापूर्ति योजना का निर्माण अधूरा है। उसे पूरा कराने के लिए ठोस पहल नही की जा रही है। ग्रामीणों में इसे लेकर काफी निराशा है। ग्रामीण इस सरकारी अव्यवस्था को जमकर कोस रहे हैं। विभाग भी सुस्त दिख रहा है। विनोद,मनोज, अजय, बिरेन्द्र एवं अन्य कई ग्रामीणों ने बताया कि लगभग दो साल पहले ग्रामीण जलापूर्ति योजना का निर्माण शुरू हुआ था। मंगरा कोयल नदी में जलस्त्रोत का चयन किया गया। इसके लिए नदी के पास कुआँ आदि का निर्माण कराया गया। मंगरा में ऊंचे स्थान पर पानी जमा करने और वहां से चमरडीहा, लंका, मंगरा,बभनडीह, बरवाडीह आदि 27 गांव में पाइप लाइन से पानी सप्लाई के लिए बड़ा टँकी का निर्माण किया जाना ह...